विश्व दिव्यांग दिवस पर सरस हाल विकास भवन मंझनपुर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी।

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को सरस हॉल, विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के संकल्प को दोहराया गया।

अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर ने कहा कि शारीरिक अक्षमता कभी भी किसी की प्रगति में बाधा नहीं बन सकती। दिव्यांगजन अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से हर मुकाम हासिल करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों को "दिव्यांग" नाम उनकी शक्ति और योग्यता को ध्यान में रखते हुए ही दिया है। आज देश के विकास में दिव्यांगजन भी बराबर की भूमिका निभा रहे हैं, जो समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।


वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना समाज में और मजबूत होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिसका समय-समय पर उनका लाभ भी मिल रहा है।


मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने कहा कि केवल शासन-प्रशासन ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए आगे आना होगा। जब समाज उन्हें समान अवसर देगा, तभी वे अपने कौशल और प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों से संबंधित सेवाओं और योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और तत्परता के साथ उपलब्ध कराया जाए।


कार्यक्रम में कुल 05 दिव्यांगजनों को स्मार्ट केन, 42 मानसिक दिव्यांग बच्चों को एमआर किट तथा 25 श्रवण बाधित बच्चों को कान की मशीनें वितरित की गईं। इन उपकरणों के मिलने से बच्चों एवं उनके परिजनों में उत्साह देखा गया। कई अभिभावकों ने कहा कि इससे उनके बच्चों को दैनिक जीवन में काफी सुविधा होगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।


इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने दिव्यांगजनों की सहायता और सम्मान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।


रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top