सराय अकिल जेई के नेतृत्व मे बट बंधुरी गाँव में लगा विद्युत बिल समाधान कैम्प, 1 लाख 37 हज़ार की बकाया विद्युत बिल जमा उपभोक्ताओं को छूट की भारी राहत

Kamta Prasad Chaurasiya
0




कौशाम्बी।

 बट बधुरी गांव में सोमवार को सराय अकिल सब-स्टेशन की टीम द्वारा आयोजित बिजली बिल समाधान कैंप ने इतिहास रच दिया। जेई जैनुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में पूरी टीम राजेश कुमार, छवि नारायण, ज्ञान चंद्र, अमित यादव, मोहन, महेंद्र, विरेंद्र कुमार, गुड्डू गुप्ता और सर्वेश कुमार ने ऐसा शानदार प्रबंधन किया कि गांव के उपभोक्ताओं के चेहरे संतोष से खिल उठे। इस कैंप में कुल 23 उपभोक्ताओं ने अपना लंबित बिल जमा किया, जिसकी कुल वसूली ₹1,37,000 तक पहुंच गई। सबसे खास बात यह रही कि उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा चल रही छूट योजनाओं की पूरी जानकारी दी गई, और उसी के चलते कई लोगों को भारी राहत भी मिली। कैंप का माहौल बिल्कुल मेले जैसा रहा लोग अपने-अपने बिल लेकर पहुंचे और मौके पर ही उनकी समस्याओं का निपटारा किया गया। बिजली विभाग की टीम ने प्रत्येक उपभोक्ता को न सिर्फ बिल छूट के लाभ बताए, बल्कि यह भी समझाया कि समय पर बिल भुगतान करने से भविष्य में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।जेई जैनुद्दीन अंसारी की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान ने यह साबित कर दिया कि जब टीम मन से काम करे तो किसी भी गांव में बिजली विभाग की योजनाएं लोगों तक आसानी से पहुंच सकती हैं।


रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top