कौशाम्बी।
तहसील चायल के पेरई तिल्हापुर मोड़ स्थित दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान में बुधवार को दिव्यांग दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी चायल अरुण कुमार रहे। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए भोजन, देखभाल और शिक्षा जैसी सेवाएँ प्रदान करना अत्यंत पुण्य का कार्य है। ऐसी संस्थाएँ समाज में मानवीयता की मिसाल प्रस्तुत करती हैं।कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। संस्था के संचालक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रबंधक कश्मीर कौर, सुभाष केसरवानी, मदन कुमार केशरवानी, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सोनी, प्रधानाचार्य अजय कुमार तिवारी, प्रेमा देवी, सीमा देवी, पूजा पाल, रमेश कुमार, मालती, मोहित सोनी, रामप्रकाश साहू सहित सभी पदाधिकारी एवं शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। संस्थान की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


