कौशाम्बी।
पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव स्थित ससुर खदेरी नदी के पुल के नीचे नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भ्रूण हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास कई निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं, जिससे यह घटना और भी गंभीर हो जाती है। लोगों को आशंका है कि कहीं अवैध रूप से लिंग परीक्षण या भ्रूण हत्या तो नहीं कराई जा रही है। क्षेत्र में अस्पतालों की भरमार होने के कारण लोग इस घटना को किसी बड़े अवैध नेटवर्क से भी जोड़कर देख रहे हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आसपास संचालित सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम का बारीकी से निरीक्षण कराया जाए। लोगों का आरोप है कि कुछ अस्पताल अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं, जो आए दिन लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं।
पिपरी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही पुलिस आसपास के अस्पतालों और संदिग्ध गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया


