कौशाम्बी।
एचआईवी एड्स के ऊपर एक क्विज का आयोजन 20.12.2025 को मेडिकल कॉलेज में किया गया, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना इसके ’संक्रमण के तरीकों रोकथाम, शीघ्र जांच, उपचार (एआरटी), मिथक बनाम तथ्य’ तथा ’सार्वजनिक स्वास्थ्य में इसकी भूमिका की बेहतर समझ विकसित करना था।क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न, रैपिड फायर राउंड एवं चित्र आधारित प्रश्न शामिल थे, जिससे छात्रों की विषय संबंधी समझ और त्वरित निर्णय क्षमता का विकास हुआ।कार्यक्रम में ’प्राचार्य की उपस्थिति रही। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम भविष्य के चिकित्सकों को सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग बनाते हैं। उन्होंने छात्रों को एचआईवी एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान-एमबीबीएस द्वितीय वर्ष हिमांशी प्रजापति, अमीषा सिंह, सौम्या को मिला द्वितीय स्थान एमबीबीएस द्वितीय वर्ष पुलकित अग्रवाल, ज़ैद खान, मोहम्मद अरबाज़ को मिला तृतीय स्थान एमबीबीएस प्रथम वर्ष संजना मिश्रा, मरियम ख़ान को मिला कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। दोनों विभागों के संकाय सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन एवं मूल्यांकन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए ’ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं जनस्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने वाला’ सिद्ध हुआ।उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डा0 संतोष कुमार एवं फार्माकोलाॅजी विभाग के सहायक आचार्य डा0 आत्मिक सिंह, द्वारा किया गया।, कार्यक्रम में डा0 सरस्वती जायसवाल, डा0 शारदा सिंह, डॉ अरिंदम चक्रवर्ती, डा0 नन्दिनी राघव, डा0 संदीप कुमार, डा0 निखिल, डा0 प्रशान्त, डा0 नसरीन फातिमा, इन्टर्न एवं एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया



