कौशाम्बी।
कौशांबी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का जनता के प्रति मधुर व्यवहार एवं शालीनता के साथ फरियादियों की फरियाद सुनना एवं न्याय दिलाना साथ ही अपराधियों के साथ जिस प्रकार से कड़ी कानूनी कार्यवाही हो रही है उससे कौशाम्बी जनपद की जनता काफी खुश हैं और कहती है की पुलिस की बगडोर ऐसे ही हाथों में होनी चाहिए।
ताजा मामला आज का है जब जन सुनवाई समाप्त कर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे तभी उनकी नजर बाहर खड़ी फरियादी महिला पर पड़ी जिसकी आंखों में बेबसी नजर आ रही थी एसपी राजेश कुमार ने गाड़ी में न बैठ कर उस महिला के पास गए और उसके द्वारा दी गई शिकायत को पढ़ा और संबंधित अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही करने का आदेश दिया और महिला को भरोसा दिलाया की वह उसको अवश्य न्याय दिलाएंगे।
जनता के बीच यह दृश्य किसी खबर से बढ़कर था,यह भरोसा था कि न्याय व्यवस्था अब भी इंसानियत पर टिकी है।यह सबूत था कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की नज़र सिर्फ केस फाइलों पर नहीं, इंसानी दर्द पर भी जाती है।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


