14 दिसम्बर को वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में कौशाम्बी से दिल्ली जायेगे कार्यकर्ता=गौरव पांडेय

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी।

आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मंझनपुर में SIR से परेशान जनता और पुनः संगठन निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की गई ! 

समीक्षा बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा की जनवरी माह में संगठन का पुनः निर्माण किया जाएगा जिसमें जो भी निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उनको पद मुक्त किया जाएगा एवं नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी की जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी में एक विस्तृत संगठन का निर्माण किया जाएगा ! 

SIR को लेकर जिला अध्यक्ष ने कहा जिस प्रकार से सरकार माइनॉरिटी एवं पिछड़ा वर्ग के वोट को काट रहे हैं यह बहुत ही दुखद है क्या वह इस देश के नागरिक नहीं है इस पर सरकार को विचार करना चाहिए और लोकतांत्रिक देश में इस तरह की गलत नीतियों का में विरोध करता हूं ! 


इस मौके पर बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष नैयर रिजवी ने कहा सरकार का यह दोहरा चरित्र है जिस प्रकार से SIR के माध्यम से माइनॉरिटी वर्ग का वोट काटा जा रहा है वह बहुत ही गलत है कांग्रेस पार्टी हरदम से सभी वर्ग एवं समुदाय को एक साथ लेकर चलने का काम की है इस तरह की लोकतंत्र की हत्या कांग्रेस पार्टी नहीं होने देगी हम सभी लोग इसका पुरजोत तरीके से विरोध करेंगे ! 


निवर्तमान प्रदेश सचिव एवं जिला कोऑर्डिनेटर राजेश साहनी ने कहा वोट छोड़ गद्दी छोड़ दिल्ली में जननायक राहुल गांधी जी के द्वारा रैली की जा रही है जिसमें कौशांबी जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनमानस दिल्ली पहुंचेंगे वह सरकार की गलत नीति के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज उठाएंगे ! 

इस मौके पर बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष राम सूरत रैदास ने सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा की सरकार दलित व पिछड़ा की विरोधी सरकार है यह दलित को नीचे दिखाना चाहती है वह 5 किलो राशन देकर उनके वोट का दुरुपयोग कर रही है जिस दलित समुदाय जाग चुका है वह इस तरह की गलत नीतियों का विरोध करता है! 

दलित समुदाय इसका पुरजोत विरोध करेगा!

प्रमुख रूप के पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी उपस्थित रहे ! 

इस दौरान   प्रदेश सचिव राजेश साहनी, ज़िला उपाध्यक्ष मोहम्मद  अकरम,  राम सूरत रैदास, पूर्व प्रदेश सचिव, राम बहादुर त्रिपाठी, महासचिव नैयर रिज़वी, शशि मिश्रा बेरौंचा, ज़िला सचिव हेमन रावत , तबरेज अहमद,नगर अध्यक्ष करारी सकील अब्बास, नगर अध्यक्ष भरवारी, विन्देश्वरी प्रसाद, सेवादल उपाध्यक्ष, अफ़कार अहमद , ब्लॉक अध्यक्ष नेवादा रावेन्द्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मंझनपुर, प्रदीप सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष सिराथू, राम प्रकाश पडा , नगर महासचिव मंझपुर, नौसे आलम , मोहम्मद फ़हीम, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद नईम,फ़रहत कुरैशी, बाबूलाल, छोटे लाल, रामदास, इंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया,शिवम चौरसिया 




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top