कौशाम्बी पुलिस की बड़ी उपलब्धि, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशानिर्देश में 83 मोबाइल बरामद, लगभग 20 लाख की लागत के मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी। 

जनपद की पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि तकनीक हो या मैदान जब नेतृत्व मजबूत हो, तो नतीजे भी धुआंधार आते हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद की सभी थानों की संयुक्त टीम ने वह कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर आमजन भी दंग रह गए। विभिन्न कंपनियों के कुल 83 मोबाइल फोन, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये, सीईआईआर पोर्टल की मदद से रिकवर कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए। यह सिर्फ मोबाइल की बरामदगी नहीं यह पुलिस और जनता के बीच भरोसे की नई कहानी है, जिसे SP राजेश कुमार ने अपने नेतृत्व, निगरानी और तकनीकी दक्षता से गढ़ा है।  तकनीक और टीमवर्क के चलते हुआ रिकॉर्ड रिकवरी ।

सीईआईआर पोर्टल को तेज़ी से ऑपरेट करने हेतु SP द्वारा सभी थानों की टीम को ट्रेंड किया गया। जिसका परिणाम यह रहा कि जहां अन्य जिलों में महीनों लग जाते हैं, वहीं कौशाम्बी पुलिस ने कुछ ही दिनों में 83 मोबाइल ट्रैक कर लिए। SP राजेश कुमार ने खुद पूरे अभियान की मॉनिटरिंग की, हर थाने को अलग-अलग असाइनमेंट दिए और तकनीकी टीम को 24×7 सक्रिय रखा। इस लगातार सख़्त फॉलोअप का नतीजा जनपद भर में सबसे बड़ा मोबाइल रिकवरी ऑपरेशन सफल रहा।

सबसे ज्यादा मोबाइल बरामद करने वाले थाने को,SP ने किया सम्मानित=

👉🏿पहला स्थान — थाना सराय अकिल - 16 मोबाइल

👉🏿दूसरा स्थान — थाना कड़ा धाम- 11 मोबाइल

तीसरा स्थान — थाना 👉🏿कोखराज - 11 मोबाइल

तीनों थानों की टीम को SP राजेश कुमार ने

5000–5000 रुपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, ताकि बेहतर कार्य करने की प्रेरणा को नई उड़ान मिल सके।

थानोंवार मोबाइल बरामदगी (कुछ आंकड़े जो कौशाम्बी का दम दिखाते हैं👉🏻

मंझनपुर – 09

करारी – 10

पश्चिम शरीरा – 02

महेवा घाट – 03

मोहम्मद पुर प‌इंसा- 01

कौशाम्बी – 01

सैनी – 10

कोखराज – 11

कड़ाधाम – 11

चरवा – 02

सराय अकिल – 16

पिपरी – 02

संदीपनघाट – 05

टोटल बरामद मोबाइल की संख्या- 83 मोबाइल


इस पूरे अभियान में SP राजेश कुमार की एक बात सबसे ज्यादा चमकी कि हर पीड़ित को उसका मोबाइल वापस मिलना ही चाहिए। चाहे उसे खोजने के लिए दिन-रात काम क्यों न करना पड़े। उनके इस विजन ने जनपद को वह सफलता दिलाई, जो किसी भी जिले के लिए मिसाल बन चुकी है।


रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया,शिवम चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top