कौशाम्बी में पुल से टकराई अनियंत्रित बाइक एक मजदूर की मौत एक घायल

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 


कौशाम्बी। 

जिले में मंगलवार की सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्यूबवेल के पुल से टकरा गई, हादसे में बाकी सवार एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

ज्ञात हो कि घटना करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव के पास की है जहा सरकारी ट्यूबवेल के पुल से बाइक टकरा गई,हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई,मृतक की पहचान करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी रामलाल (50) पुत्र करण सिंह यादव के रूप में हुई है। वह अपने साथी विजय कुमार (40) पुत्र मखनचू के साथ मिक्सचर मशीन में काम करने के लिए लहंना गांव जा रहा था।पवारा गांव के समीप सरकारी ट्यूबवेल के पास पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घायल विजय कुमार को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक रामलाल के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमाटर्म के लिए भेजा।इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।



रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top