कौशाम्बी ।
पिपरी थाना में तैनात थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने मानवीय संवेदना का अनूठा उदाहरण पेश किया। अपने जन्मदिन 25 नवंबर के अवसर पर उन्होंने गरीब, असहाय, विधवा एवं बुजुर्ग महिलाओं को थाना परिसर स्थित मिशन शक्ति कक्ष में सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर समाज सेवा की मिसाल कायम की। थानाध्यक्ष द्वारा सभी महिलाओं को कंबल, चप्पल और जूते वितरित किए गए, जिससे इस ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
इस दौरान मिशन शक्ति कक्ष में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान, सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, हेल्पलाइन नंबरों तथा उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जागरूक किया। महिलाओं को घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, साइबर क्राइम जैसी स्थितियों में तुरंत सहायता प्राप्त करने के उपाय भी बताए गए।
थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज की कमजोर वर्गों की सुरक्षा और सहायता के लिए भी सदैव तत्पर है। उनके इस कदम की क्षेत्रवासियों ने सराहना की और इसे गरीबों की मदद तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


