कौशाम्बी।
जनपद के थाना संदीपनघाट क्षेत्र स्थित श्री चन्द्रशेखर सिंह आयुर्वेदिक संस्थान का प्रांगण शुक्रवार को उस वक्त तालियों से गूंज उठा, जब क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं से रू-ब-रू हुए। यह कार्यक्रम मात्र जागरूकता नहीं बल्कि महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मबल का जीवंत पाठ बन गया।सीओ चायल ने छात्राओं को न सिर्फ सायबर अपराधों से बचाव की बारीकियों से अवगत कराया, बल्कि Self Defence की ऐसी व्यावहारिक तकनीकें सिखाईं जिनसे छात्राओं के चेहरे पर संकोच की जगह आत्मविश्वास की चमक उतर आई। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि आपात स्थिति में डर नहीं, निर्णय ज़रूरी है और पुलिस आपकी पहली ढाल।
महिला सुरक्षा से जुड़ी शासन की ग्राउंड लेवल पर असरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबरों की वास्तविक उपयोगिता और तत्काल सहायता की प्रक्रिया, एंटी-रोमियो स्क्वॉड की जमीनी भूमिका और महिलाओं की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का संकल्प, डिजिटल युग में बढ़ते सायबर अपराधों से बचाव हेतु व्यावहारिक ऑनलाइन सुरक्षा टिप्स और छात्राओं को हर परिस्थिति में मानसिक रूप से सशक्त और निर्णयक्षम बनने की प्रेरणा भी दिया।
सीओ चायल ने मंच से बताए वो नंबर जो हर लड़की की ढाल हैं
1090 – महिला शक्ति हेल्पलाइन
181 – महिला हेल्पलाइन
112 – आपातकालीन पुलिस सहायता
1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
108 – एम्बुलेंस सेवा
इन नंबरों के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि फ़ोन सिर्फ डिवाइस नहीं जीवन रक्षा का एक हथियार है।
अध्यक्षता कर रहे शिक्षकों ने कहा कि अभिषेक सिंह जैसे अधिकारियों की पहल ही छात्राओं में वह आत्मविश्वास जगाती है, जिससे समाज में सुरक्षा और सम्मान की संस्कृति मजबूत होती है।शिक्षकों ने मिशन शक्ति को एक सामाजिक संकल्प जो नई पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करता है करार दिया।
क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह ने सभी छात्राओं को आत्मरक्षा, जागरूकता और निर्भय नागरिकता की शपथ दिलाई। पूरा हॉल एक स्वर में गूंज उठा- हम सुरक्षा और सम्मान के अधिकार की रक्षा करेंगे।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


