डिजिटल साक्षरता से दक्ष होंगी कस्तूरबा की छात्राए

Kamta Prasad Chaurasiya
0




कौशाम्बी।

 कस्तूरबा विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को डिजिटल साक्षरता में दक्ष करने के लिए अब इनको कंप्यूटर ज्ञान दिया जाएगा। एचसीएल कंपनी के विशेषज्ञ छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष करेंगे। इसके लिए सभी विद्यालय में कंप्यूटर लैब स्थापित की जाएगी। साथ ही यहां एचसीएल के कर्मचारी तैनात होंगे। जो पढ़ाने का काम करेंगे। बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिले में आठ कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं। यहां करीब 800 छात्राओं का पंजीकरण है। इनको कंप्यूटर शिक्षा दी जानी है। इनको बेसिक ज्ञान के साथ ही कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डिजिटल साक्षरता में दक्ष बनाए जाने का प्रयास हो रहा है। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने एचसीएल को दी है। संस्थान की ओर से स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। विद्यालय खुल गए हैं। जल्द ही कंपनी की ओर से स्कूलों में संपर्क कर लैब आदि से जुड़े काम पूरा करने और उसके बाद पढ़ाई की व्यवस्था जाएगी। 



रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top