पहलगाम हमले के उपरांत भारत ने ज़ो पाकिस्तान पर हमला किया बहुत ही जरुरी था - गौरव पाण्डेय

Kamta Prasad Chaurasiya
0


कौशाम्बी समाचार:-


 पहलगाम आतंकवादी हमले मे पाकिस्तान प्रायोजित आतंवादियों ने टूरिस्ट दल के ऊपर ज़ो कायराना हमला किया ये बहुत ही दुःख दायी है और इसके लिये  पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है , पूरा देश एवं कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ सत्तापक्ष के निर्णय के साथ है । आपरेशन सिन्दूर के बाद पहलगांव घटना में शहीद आत्माओं को शान्ति मिलेगी तथा घायलों के परिजनों को भी शान्ति मिलेगी । हमें हमारी तीनों सेनाओं पर गर्व है एवं पूरा विश्वास है कि हमारी सेना पाकिस्तान के नापाक हरकतों का मजबूती के साथ जवाब देगी तथा पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों तथा ठिकानों को नेस्तनाबूद कर देगी । हमारी सेना का नेतृत्व जिस तरह से सोफिया कुरैशी व व्योमिका सिंह जैसी जांबाज अफसर कर रही हैं तो हमें गर्व है आज हमारी बहन बेटियां किसी से पीछे नहीं है और हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं ।


रिपोर्ट :- कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top