कौशाम्बी। बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन शनिवार रात्रि को किया गया।
ज्ञात हो कि गोष्ठी में ने सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों द्वारा पूर्व सैनिक सम्मेलन में बताई गयी समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गयी एवं वर्तमान में पुलिस कर्मियों की समस्याए सुन कर समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात द्वारा जनपद में भादवि,बीएनएसएस,अधिनियम,महिला संबंधी अपराध,एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों की तीन वर्षीय तुलनात्मक समीक्षा की गई । इसी क्रम में लम्बित एस0आर0/एस0एस0आर0/एल0एस0आर0 केस से संबंधित वांछित अभियुक्तों, जिलाबदर अपराधियों,टॉप-10 अपराधियों एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में गहन समीक्षा करते हुए गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही लंबित विवेचनाओं के समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात द्वारा आई0जी0आर0एस0 से संबंधित शिकायतों का समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया गया। समीक्षा के दौरान ITSSO PORTAL पर लम्बित पोक्सो/ बलात्कार के अभियोगों एवं आपरेशन कनविक्शन के अन्तर्गत पैरवी हेतु चिन्हित मुकदमों की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात द्वारा पुलिस मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा समय-समय पर निर्गत किए गए डीजी परिपत्रों का अध्ययन कर तदनुसार अनुपालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। तत्पश्चात न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, बीडब्लू, एनबीडब्लू एवं नोटिस की तामीला की समीक्षा की गयी जिसमें लंबित आदेशिकाओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में बरामदगी हेतु शेष अपहृत/गुमशुदा की गहन समीक्षा करते हुए टीमें गठित कर बरामदगी हेतु ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया। शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत सी0एम0 डैशबोर्ड से सम्बन्धित प्रकरणों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया गया ताकि जनपद कौशाम्बी की अपेक्षित रैंकिंग बनी रहे। इसी क्रम में अन्य विभिन्न बिंदुओं पर भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अपराध समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया