संत शिरोमणि रविदास पीठ कौशाम्बी द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 


 कौशाम्बी l संत शिरोमणि रविदास पीठ, कौशाम्बी के तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाईकोर्ट प्रयागराज के समीप बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।ज्ञापन में मांग की गई कि इस कृत्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए तथा मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ अथवा उन्हें क्षति पहुँचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी निंदनीय हरकत करने का साहस न कर सके।संत शिरोमणि रविदास पीठ के राष्ट्रीय प्रभारी शरद राव ने ज्ञापन के माध्यम से विशेष रूप से यह आग्रह किया कि संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रभावी कानून बनाएँ। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान क़ी प्रस्तावना मे हम भारत के लोग को इंगित किया जिसका मतलब है क़ी हम सभी भारतीय संविधान मे उल्लेखित नियमों का पालन करेंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन कर विकासमुख भारत का निर्माण करेंगे परन्तु कुछ असामाजिक तत्व आये दिन कही न कही उनकी मूर्तियों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त करते हैं  ज़ो सरासर गलत है ये संविधान निर्माता एवं देश का अपमान है इस घृणित कार्य के लिये दोषियो पर देश द्रोह का मुकदमा चलना चाहिए, आज देश मे मोदी और प्रदेश मे योगी जी क़ी सरकार है जिनके नेतृत्व मे बाबा साहब का सम्मान बढ़ा है और सरकार भी महापुरुषों के आदर्श पर चल रही है l मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है क़ी ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही क़ी जाय l

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर अमरेन्द्र कुमार, घनश्याम गौतम, रामप्रकाश प्रधान, शक्ति प्रकाश, सोहन लाल, शिवलाल केशकर, राजू गौतम, संदीप गौतम, अनुज राव, धर्मेंद्र गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :. कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top