कोखराज कौशाम्बी l जिले के कोखराज थाना छेत्र के टीकरडीह गाँव मे घर की रंगाई पोताई के लिये मिट्टी खोदने महिलाये गयी हुये थी ज़ब वह मिट्टी खोद रहे थी की तभी अचानक ऊपर का टीला भरभरा कर गिर पड़ा जिससे मिट्टी खोद रहे लोग उसी मे दब गये आस पास के लोगो को ज़ब जानकारी हुई तो लोगो ने बचाव कार्य शुरू किया वह थाना कोखराज को सूचित किया जिस पर घटना स्थल पर थाना कोखराज पुलिस पहुंची एवं घटना के बारे मे अपने उच्च अधिकारियो को सूचित किया लोगो की मदद से मिट्टी को हटवाकर सभी को बाहर निकाला गया प्राप्त सूचना केनुसार अब तक 5 लोगो की मृत्यु हो गयी है l
जानकारी के मुताबिक, हादसे में मृत लोगों में महिलाएं और दो किशोरी भी शामिल है। इनके अलावा इस हादसे में कई अन्य महिलाएं घायल भी हो गई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं। जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच जुट गयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं एवं घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया