कौशाम्बी l आज जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक मंझनपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष गौरव पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम कश्मीर के पहलगाम में हुई यात्री आतंकी घटना में मृतक आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा घायल पर्यटकों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई शोक सभा के पश्चात जुलूस की संख्या में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए मंझनपुर चौराहे पर पहुंचे और वहां पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका पुतला दहन के बाद मीडिया का संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा की पहल गांव की घटना बहुत ही निंदनीय एवं कायरता पूर्ण है कश्मीर में परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए निहत्थे लोगों के ऊपर कायराना हरकत करते हुए जिस तरह से आतंकवादियों ने गोलियां दागी और निहत्थे लोगों की हत्याएं की वह बहुत ही कायराना हरकत है । बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज पटेल ने कहा पाकिस्तान अब हरकतों से बाज आए । मीटिंग को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ने कहा की धर्म के नाम पर जाति के नाम पर जिस तरह से घटनाएं हो रहे हैं वो बहुत ही चिंतनीय है आज पूरा देश एक है तथा एक साथ आतंकवाद का विरोध कर रहा है ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी, राजेंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मनोज पटेल ,महासचिव राज बहादुर चौधरी , अर्श खुर्शीद, अशोक द्रिवेदी प्रधान,शहनाज़ अली, श्याम सिंह भदौरिया, मोहम्मद आरिज़, नैयर रिजवी मोहम्मद शाहरुख, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, निक्की पांडेय, सचिन पांडेय, लाल चंद्र बाल्मीकि,संत सरन, बंटू रैदास रमेश चंद्र मोहम्मद अब्बान, अशफाक अहमद, निहाल, सचिन पाल, मोहम्मद हसन, उपलक्ष्य पांडेय, मुस्तरी बेगम, राम सवारी, उषा देवी, अनारा देवी,रीना देवी, सीमा देवी, सुम्मा देवी, पिंकी देवी,रेणु, उत्तम शुक्ला, नौसे आलम, मोहम्मद सकील,नुरुत जमा, समसुल हुड़ा, राकेश दिवाकर, हेमंत रावत, सोनू केशरवानी,आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया