सराय अकिल मे आतंकवाद के खिलाफ हुईं गर्जाना पुतला दहन कर आतंकी हमले के पीड़ितों को 2 मिनट मौन रहकर दी गयी श्रद्धांजलि

Kamta Prasad Chaurasiya
0

     




सराय अकिल कौशाम्बी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मृत्यु ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरुद्ध नगर पंचायत सराय अकिल मे सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं लोगो ने आतंवादियों द्वारा धर्म मजहब पूछ पूछ कर किये गये नर संहार के विरोध मे एक जुट होकर इसकी घोर निंदा किया और आतंकवाद स्वरुप पुतले एवं पश्चिम बंगाल. की मुख्य मंत्री के हिन्दू विरोधी रवाइये के लिये उनके भी पुतले को लेकर पैदल मार्च निकला और पकिस्तान मुर्दाबाद मामता बनर्जी मुर्दाबाद आतंवाद मुर्दाबाद. के नारों के साथ हनुमान मन्दिर जैन मोहल्ला से चन्द्र शेखर पार्क तक पैदल मार्च निकला गया l
चन्द्र शेखर पार्क पर पुतला दहन किया गया l
ततपश्चात् उपस्थित लोगो ने सरकार से इस कुकृत्य पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की माँग की गयी और शहीद हुये लोगो के आत्म शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l

सभा के अंत में सभी उपस्थितों ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर प्रतिज्ञा ली कि हम सभी भारत के जागरूक नागरिक होने के नाते यह संकल्प लेते हैं कि किसी भी प्रकार के आतंक, हिंसा या अमानवीयता को सहन नहीं करेंगे। हम शांति, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलकर समाज को जागरूक करेंगे और आतंकवाद के विरुद्ध अपने विचारों से एक सशक्त माहौल तैयार करेंगे।

इस अवसर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पुरुषोत्तम दास वर्मा, विकास गुप्ता, सुनील सोनी सतीश कुमार जयसवाल दिनेश जयसवाल बांगा केशरवानी भारत केशरवानी  राज विहारी सोनी कृष्णा केशरवानी उदय केशरवानी राज चौरसिया सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे l


रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top