सराय अकिल कौशाम्बी l सराय अकिल नगर पंचायत के शिव शक्ति धाम मे दिनांक 28 मार्च 2025 को खाटू श्याम बाबा का विशाल भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे छेत्र एवं नगर पंचायत के नर नारिओ ने अपनी उपस्थित निभाई l
श्याम मित्र मंडल सराय अकिल के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगो क़ी उपस्थित मे शाम को श्री खाटू श्याम बाबा की अखंड जोत जलाकर पूजा आर्चन किया गया गुलाब क़ी पंखुड़ीया प्रभु श्री खाटू श्याम बाबा के चरणों मे आर्पण कर लोगो ने अपनी मनोकामनाएं बाबा से कही और आशा ब्यक्त क़ी क़ी उनकी कामनाये शीघ्र बाबा पूरी करेंगे l
इस अवसर विशाल भंडरा आयोजित हुआ जिसमे हजारों क़ी संख्या मे लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया l
शायँकाल भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ जिससे शिव शक्ति धाम प्रांगण पुणताया भक्ति मय हो गया भक्ति संगीत का ऐसा स्वर चला क़ी ज़ो जहाँ था वही बाबा श्याम प्यारे के रंग मे रंग गया उपस्थित लोगो क़ी आँखो मे एक ही आशा हरो का सहारा खाटू श्याम बाबा सब के मनो मस्तिष्क हृदय क़ी गहराइयों मे अपनी प्रार्थना और आशा क़ी ज्योति जल रही थी आँखो मे भक्ति से भावविभोर अश्रु क़ी धारा प्रवाहित हो रही थी ज़ो सनातन क़ी शक्ति भक्ति और विश्वास का प्रमाण दे रही थी l
देवो के देव महादेव व बाबा श्याम के दर्शन से सभी के तन मन उत्साह से ओज पूर्ण हो रहे थे l
इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल से राजेश केसरवानी, श्याम केशरवानी,डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव,निः बिधायक संजय कुमार गुप्ता कृष्ण कुमार रस्तोगी, निखिल केशवानी , कामता प्रसाद चौरसिया शिवबाबू केशरवानी, विकास गुप्ता, शालू रस्तोगी,अनिल केशरवानी सुंदरम केशरवानी नयन मोदनवाल, बब्बू रस्तोगी, अमित रस्तोगी, मनोज चौरसिया चंद्रशेखर चौरसिया भभूति चौरसिया ननकू चौरसिया अंकित ताम्रकार,रजत मोदनवाल, सत्यम केसरवानी, सूरज जायसवाल, नितिन केशरवानी,सुनील सोनी सतीश जयसवाल कल्लू अग्रहरि बसंत केशरवानी पवन गुप्ता, रमेश सोनी, शोभित रस्तोगी, मनीष, समेत हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण शामिल रहे l
रिपोर्ट - कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया




