श्री श्याम मित्र मण्डल सराय अंकिल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

Kamta Prasad Chaurasiya
0










 

सराय अंकिल कौशाम्बी

श्री श्याम मित्र मण्डल सराय अंकिल के द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा की भब्य शोभायात्रा पूजा आर्चन के उपरांत शिव शक्ति धाम सराय अंकिल से निकल कर भागौतीगंज फकीराबाद चौराहा होते हुये फकीराबाद के बडे हनुमान मन्दिर तक निकाली गयी जिसका समापन वापस शिव शक्ति धाम सराय अंकिल मे किया गया l

 ज्ञात हो कि सराय अकिल के श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वधान में बृहस्पतिवार को लगभग शाम 7 बजे करन चौराहा से  खाटू श्याम प्रभु निशान ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई।यह यात्रा रंगभरी  प्रति वर्ष समाज की ओर से निकली जाती है।इस दौरान समाज के लोगों द्वारा खाटू श्याम बाबा जी के रथ को सजाकर और महिलाओं द्वारा उनका भब्य श्रृंगार किया गया।इसके साथ ही पूजा के बाद बड़ी संख्या में पीले लाल वस्त्र धारण किए श्रद्धालु श्याम,पीले,हरा ध्वज निशान लेकर भजनों की धुन पर नाचते गाते शोभा यात्रा पर निकले।यह शोभा यात्रा पूरे नगर पंचायत में भ्रमण करते क़ी।.इस दौरान भक्तों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा भी किया गया ,इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। नगर पंचायत के श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर शोभा यात्रा का स्वागत कर रहे थे।इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शोभा यात्रा की मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा हारे हुए भक्तों के सहारा है ! बाबा श्याम को महादान शीशदान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है।यह उनकी विजय का प्रतीक है।उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दिया था।श्री खाटू श्याम बाबा के निशान शोभा यात्रा में मुख्य रूप से शोभा यात्रा में मौके पर श्याम मित्र मंडल से राजेश केसरवानी, श्याम केशरवानी,डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार रस्तोगी, निखिल केशवानी , कामता प्रसाद चौरसिया शिवबाबू केशरवानी, विकास गुप्ता, शालू रस्तोगी, नयन मोदनवाल, बब्बू रस्तोगी, अमित रस्तोगी, अंकित ताम्रकार,रजत मोदनवाल, सत्यम केसरवानी, सूरज जायसवाल,अनिल केशवानी, नितिन केशरवानी,सुनील सोनी सतीश जयसवाल कल्लू अग्रहरि बसंत केशरवानी पुरुषोत्तम केशरवानी पवन गुप्ता, रमेश सोनी, शोभित रस्तोगी, मनीष, सुंदरम केशरवानी समेत  हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण शामिल रहे l 


रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top