रिद्धि सिद्धि रिसार्ट भरवारी मे "रंगोउत्स्व "भब्य होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

Kamta Prasad Chaurasiya
0



 






रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एवं निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा रिद्धि सिद्धि रिसॉर्ट भरवारी में “रंगोत्सव”भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की सांख्य मे छेत्र वासियो एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाई l

इस रंगोउत्स्व समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर पारंपरिक होली उत्सव की झलक दिखी, जहाँ रंगों के साथ-साथ भाई चारे की प्रेम की मिठास की खुशबु कायम रही l मेहमानों के स्वागत के लिए आजोजक संजय कुमार गुप्ता के द्वारा विशेष व्यंजनों की व्यवस्था की थी, जिसमें गुजिया, ठंडाई के साथ खाने पिने की भरपूर ब्यवस्था की गयी जिसका शामिल लोगो ने स्वाद चख कर भोजन कर आनंद उठाया l

इस रंगोउत्स्व मे  नगर पंचायत सराय अकिल से अध्यक्ष अनूप सिंह व वरिष्ठ समाज सेवी व प्रतिष्ठिक ब्यापारी शालू रस्तोगी के नेतृत्व मे सैकड़ो की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया और डोल नगणो के साथ पुष्प वर्षा करते हुये माननीय संजय गुप्ता के रंगोउत्स्व मे शामिल हुये और रंग ग़ुलाल लगाकर एवं गुलाब के फूलो की नृत्य संगीत के साथ होली खेली गयी l
इस दौरान संजय कुमार गुप्ता ने कहा की सराय अकिल वासियो और आये हुये सभी लोगो का हार्दिक आभार ब्यक्त करता हूँ आप का ज़ो साथ और प्यार मिला है वह अतुलनीय है l

समारोह मे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रोफेशनल संगीतकारों और डांसर्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया। लोकगीतों, बॉलीवुड धुनों और होली के पारंपरिक गीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच हर कोई उत्साह से झूमतनजर आया।निः विधायक संजय कुमार गुप्ता ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि होली न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि आपसी प्रेम और सौहार्द का भी प्रतीक है। उनका उद्देश्य समाज में खुशियाँ फैलाना और सभी को एक साथ जोड़ना है।

इस अवसर पर वैश्य समाज के पदाधिकारी राजनितिक समाजिक जगत से जुड़े लोगो के साथ सराय अकिल से अनूप सिंह, शालू रस्तोगी, अखिल रस्तोगी शिव बाबू केशरवानी नरेश अग्रहरि, कामता प्रसाद चौरसिया सतीश जयसवाल विनय सोनी सुंदरम केशरवानी सुनील सोनी निखिल केशरवानी प्रशांत जयसवाल अनुराग अग्रहरि, राजू पाण्डेय राकेश सिंह अशोक पासी विडू सिंह शैलेश त्रिपाठी सुजीत जयसवाल हरिओम सोनी सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top