कौशाम्बी
सराय अंकिल नगर पंचायत मे होली के अंतिम दिन दिनाँक 21 मार्च 2025 को हास्य ब्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे सर्व प्रथम बुद्धि एवं स्वर की देवी माँ सरस्वती का माल्यार्पण कर पूजन किया गया ततपश्चात कवि सम्मेलन शुरू किया गया संचालन सराय अंकिल के देश मे ख्याति प्राप्त कवि सुजीत कुमार जयसवाल (जीत ) एवं हास्य ब्यंग के मशहूर कवि शिव नरेश भारतीय के द्वारा किया गया l रंगारंग त्योहार के अवसर पर हास्य ब्यंग कवि सम्मेलन में कवि अनिल मानव, साहिल दर्पण, धीरेन्द्र नागा एवं कवियत्री साधना राजपूत ने अपने समाजिक, राजनितिक देश प्रेम से रचित हास्य कविताओ से उपस्थित सभी श्रोताओं को मनमुग्ध कर दिया l श्रोताओं की तालियों की सुरीली आवाज से जहाँ कवियों को स्नेह और प्यार मिला वही प्रबुद्ध जानो ने माल्यार्पण एवं स्नेह आशीर्वाद देकर उनका हौंसला बढ़ाया जिससे कविया ने काब्य रस को और भी उफान पर पहुंचा दिया प्रसिद्ध कवियों ने अपनी हास्य और व्यंग्य से भरपूर कविताओं का पाठ किया।
पहले कवि होली पर बहुजई देवर साली ससुराल हास्य कविता "होली की रंगीनियाँ" सुनाई, जिसमें उन्होंने होली के त्योहार की रंगीनियों और खुशियों का वर्णन किया।
इसके बाद कविने अपनी कविता "पॉलिटिशियन की होली" सुनाई, जिसमें उन्होंने राजनेताओं की होली के दौरान की गतिविधियों पर व्यंग्य किया।
इस अवसर पर डाक्टर आशीष श्रीवास्तव, अनिल केशरवानी, कामता प्रसाद चौरसिया सुंदरम केशरवानी विकास गुप्ता, सतीश चन्द्र जयसवाल, विनय कृष्ण सोनी, संतोष केशरवानी, कनिष्क जयसवाल निखिल केशरवानी सुनील सोनी, मणिक चन्द्र केशरवानी बाके सिंह मनीष केसरवानी सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे l
रिपोर्ट : शिवम चौरसिया, कामता प्रसाद चौरसिया