सराय अकिल कौशाम्बी l शेख अब्दुल्ला स्टेडियम विन्नई मोड़ सराय अकिल कौशाम्बी मे पुरखास टीम एवं फकीराबाद टीम के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया l फकीराबाद टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पुरखास टीम के लिये निर्धारित 18 ओवर मे 271 रनो का का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया l
निर्धारित 18ओवर मे 271 रनो का पीछा करते हुये पुरखास टीम ने बल्लेबाजी शुरू की जिस पर फकीराबाद टीम के गेन्दबाजो ने दवाब बनाये रक्खा जिससे पुरखास टीम 271 रनो के मुकाबले महज 100 रनो पर सिमट गयी और फकीराबाद टीम ने यह मुकाबला बडे अंतर से जीत लिया l
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे कौशाम्बी सांसद पुष्पेंद्र सरोज मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं जीत की शुभकामनायें दी l
इस अवसर पर काफ़ी तादात मे खेल प्रेमी दर्शकों खिलाडी और आयोजक गण मौजूद रहे l
रिपोर्ट :- कामता प्रसाद चौरसिया