त्यौहार पर शांति ब्यवस्था बनाये रखने मे करे सहयोग - सुनील कुमार सिंह प्रभारी कोतवाली सराय अकिल

Kamta Prasad Chaurasiya
0










सराय अकिल कौशाम्बी l आगामी त्योहार महाशिवरात्रि, रमजान व होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना सराय अकिल मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमे उपजिलाधिकारी चायल न्यायिक राहुल देव भट्ट,छेत्राधिकारी चायल व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने थाना छेत्र के  नागरिकों आयोजक टीम के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारिओ व कर्मचारियों के साथ त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये विचार विमर्श किया और दिये गये सुझावों पर समान्जस बनाने की बात की l उन्होंने डीजे के ऊचाई की बात इंस्पेक्टर सराय अकिल द्वारा दिलाये जानेपर, थाना सराय अकिल इंस्पेक्टर को आदेशित किया की डीजे वालो से इस पर वार्ता कर अत्याधिक ऊचाई पर रोक लगवाएं जिससे बिद्युत तारों से डीजे टच न हो और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सकें ज़ो इसपर अमल न करे उसपर कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करे l 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकार चायल ने कहा की त्यौहार ख़ुशी के लिये मनाये जाते है ये हमारे अपने है हमें मिलजुल कर एक दूजे के त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराना चाहिए जिससे कही भी आसमाजिक तत्वों को ब्योधान उतपन्न करने का हौंसला न मिल सकें और समाजिक सौहार्द कायम रहे और सभी के त्यौहार सकुशल सम्पन्न हो l

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि आप सभी का इस बैठक मे स्वागत अभिनन्दन है साथ ही उन्होंने सभी से त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने मे सहयोग की अपेक्षा की उन्होंने कहा की त्यौहार निर्विघ्न सम्पन्न कराना पुलिस का दायित्व है अगर कोई आसमाजिक तत्व इसमें कोई ब्योधान उतपन्न करेगा तो पुलिस कार्यवाही मे मै कोई मुलामियत नहीं बरतूगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी इस लिये सभी से पूर्व ही अनुरोध है की दिये गये गाइड लाईन का सभी लोग पालन करेंगे कोई भी त्यौहार पर गलत ब्यानी नहीं करेगा जिससे समाजिक सौहार्द बिगड़े पुलिस हर समय भ्रमण शील रहेगी हर लोकेशन प्वाइंट पर पुलिस डियूटी रहेगी किसी भी समस्या का समाधान करने के लिये पुलिसिंग ब्यवस्था तैयार रहेगी l

इस अवसर पर छेत्र के नागरिकगण ब्यापार मण्डल के पदाधिकारी संबंधित कर्मचारी व थाना स्टॉफ के सभी उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे l


रिपोर्ट :- कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top