संजीवनी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन लोगो ने उठाया भरपूर लाभ

Kamta Prasad Chaurasiya
0






 



सराय अकिल कौशाम्बी l सराय अकिल के संजीवनी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर मे निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम भगवान बुद्ध एवं संत शिरोमणि गाडगे महराज के छाया चित्र पर मलयार्पण कर पूजन किया गया ततपश्चात् स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया गया l

इस अवसर का छेत्रीय लोगो ने भरपूर फायदा उठाया और सुयोग्य डाक्टरों से चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया एवं 50% डिस्काउंट पर अल्ट्रासॉउन्ड, एक्सरे, पैथोलॉजी आदि जाँच करवाई l 

ज्ञात हो कि हॉस्पिटल की डायरेक्टर डाक्टर मनीषा चौधरी अपने  समाजिक दायित्व का सदैव निर्वहन के लिये भी छेत्र मे जानी जाती है एवं कौशाम्बी की उत्कृष्ट लेडीज़ डाक्टरो मे शुमार है अपने इन्ही समाजिक लगाव के कारण वह हर वर्ष संत गाडगे महराज की जयंती के अवसर पर सुयोग्य डाक्टरो द्वारा हॉस्पिटल मे निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करती है जिससे छेत्रीय जनमानस को उचित चिकित्सा परामर्श मिल सकें और वह स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सुखमय जीवन जी सकें l

डाक्टर मनीषा चौधरी ने बताया की स्वास्थ्य कैम्प मे लगभग 400 मरीजों की डाक्टरों ने स्वास्थ्य जाँच की और उचित चिकित्सा परामर्श देकर लाभान्वित किया l

उपस्थित लोगो ने हॉस्पिटल के इस कार्य की प्रसंशा की और कहा की इससे लोगो को कभी फायदा हुआ है l

रिपोर्ट :- शिवम चौरसिया, कामता प्रसाद चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top