कौशाम्बी। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंहद्वारा आज उदयन सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ-2025 की तैयारियों एवं विभागीय समीक्षा बैठक की गई।
ज्ञात हो कि मंत्री ने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों से सम्बन्धित जनपद कौशाम्बी प्रयागराज से सटा हुआ जनपद होने के नाते कानपुर एवं चित्रकूट की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं एवं उनके वाहनों के रूकने के लिए हाइवे के किनारे आकस्मिक वाहन पार्किंग बनवाने के निर्देश दियें। उन्होंने वहॉ पर शौचालय, विद्युत, पानी एवं अलाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दियें। कहा कि पार्किंग स्थल में लगभग 200-300 वाहन पार्क किये जा सकें। उन्होंने वहॉ पर रूकने वाले श्रृद्धालुओं के खॉन-पॉन के लिए अस्थायी दुकानें खुलवाने के भी निर्देश दियें। उन्होंने पार्किंग स्थल की सभी व्यवस्थायें राजपत्रित अधिकारी की देख-रेख रखने के निर्देश दियें। उन्हांने स्वाथ्य विभाग की टीम, एम्बुलेन्स एवं मोबाइल यूनिट इकाई को 24 घण्टे एलर्ट रहने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। उन्होंने कहा किसी भी श्रृद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने श्रृद्धालुओं के आवागमन वाले रूटों में पड़ने वाले चौराहों पर अतिक्रमण न फैलाने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्हांने अधिकारियों को हाइवे के किनारे वाले ग्राम के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सहयोग प्राप्त करने के भी निर्देश दियें।
मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि आमजन/फरियादियों की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं थाना स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाय, जिससे आमजन/फरियादी को जिला स्तर या शासन स्तर तक न जाना पड़ें। उन्हांने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पीड़ित व्यक्ति को अवश्य न्याय मिलें तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
मंत्री ने सीएम डैशबोर्ड के तहत विभाग-चिकित्सा, पुलिस, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, राजस्व, वरासत, पैमाइश, नामांतरण, पंचायतीराज, कृषि, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, सेतु निगम, पी0डब्ल्यू0डी0, आकांक्षी ब्लॉक, विद्युत, मनरेगा, गौशाला, आबकारी, जल-जीवन मिशन, पर्यटन एवं उद्यान आदि विभाग सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंनें सभी अधिकारियों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय एवं पेंशन आदि से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय तथा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर यूपी लाइव 18


