कौशाम्बी। डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरमीडिएट कॉलेज बिहामिदपुर कड़ा कौशाम्बी में धूमधाम के साथ मनाया गया देश की प्रथम महिला अध्यापिका एवं समाज सेविका माता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन समारोह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सिराथू अजेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मतेश चन्द्र सोनकर, दीपा श्रीवास्तव, आशीष मौर्य एवं निकेतन सोनकर एडवोकेट मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए बच्चों के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को जागरूक किया गया कि वह अपने घर के लड़कों के साथ-साथ बेटियों को भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक शिक्षक एवं समाजसेवी रमेश चन्द्र सोनकर प्रधानाचार्य अमन यादव शिक्षक अनिल कुमार, रमेश गौतम, व्यवस्थापक अजीत सोनकर सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर यूपी लाइव 18


