राज्य मंत्री ने दिव्यांगजनो को कृतिम सहायक उपकरण एवं राष्ट्रीय पारिवारिक तथा वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र किया वितरित

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

 कौशाम्बी। प्रदेश के राज्यमंत्री ने पीडीब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन  सड़कों का भी निर्माण कार्य होना है, उसका टेण्डर कराकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य चालू कराया जाय। उन्हांने मण्डी परिषद के राजस्व की समीक्षा के दौरान बैठक में मण्डी सचिव, ओसा मंझनपुर के अनुपास्थित रहने पर मंत्री ने कठोर नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होंने मण्डी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी परिषदों में जो भी चबूतरें किसानों के लिए बनाये गये है, वो किसी भी व्यापारी को न दिये जाय। इसके साथ ही उन्होंने मण्डी परिसरों में एक-एक स्वागत कक्ष बनाये जाने के निर्देश दियें। 

           ज्ञात हो कि मंत्री ने पर्यटन की समीक्षा के दौरान कहा कि कौशाम्बी जनपद पर्यटन की दृष्टि से अलवारा झील का जल्द से जल्द सौन्दर्यीकरण कराये जाने के निर्देश दियें। मंत्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों का लगातार निरीक्षण कर पठन-पाठन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। विद्यालयों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार ही उपलब्ध करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयां में छात्रों की उपस्थिति कम है, वहॉ पर अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों से वार्ता कर छात्रों की उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने हर-घर नल से जल योजना की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जहॉ कही भी आपके द्वारा पाइप-लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ी जा रहीं है, उस सड़क को उसी हालत में न छोडकर, पहले उसे ठीक करायें तभी आगे का कार्य प्रारम्भ करायें। 

          उन्होंने पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और अथक प्रयास किये जाय, इसके लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उचित कार्यवाही भी की जाय। इसके साथ ही उन्हांने थानों में होने वाली जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के भी निर्देश दियें। 

       इस अवसर पर मंत्री ने दिब्यांगजनों- बलराम, सुआकली, कबीर अहमद, लोकनाथ, इन्द्रमणि, सुनील कुमार, भौरव सिंह एवं मोहित भूपेन्द्र को कृत्रिम सहायक उपकरण यंत्र तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की लाभार्थी शोभा देवी एवं एवं वृद्धा पेंशन के लाभार्थी लाल चन्द्र को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया। 

        बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधिगण-पूर्व विधायक-शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, लाल बहादुर, संजय गुप्ता, नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी एवं नगर पालिका परिषद भरवारी अध्यक्ष कविता पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। 

         तत्पश्चात मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर के वासवदत्ता सभागार में बनायी गई एनआईसी कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।  


रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर यूपी लाइव 18

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top