कौशाम्बी समाचार
कौशाम्बी। सांसद पुष्पेन्द्र सरोज जी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जनपद स्तरीय विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
ज्ञात हो कि बैठक में संयोजक एवं अधीक्षण अभियंता द्वारा जनपद में विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं रिवैम्प्ड, स्मार्ट मीटरिंग एवं बिजनेस प्लान के अन्तर्गत कराए जा रहें कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया।
बैठक में सांसद ने कहा कि भविष्य में विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत तंत्र से सम्बन्धित कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों को भी संज्ञानित कराते हुए उनके द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को योजना में सम्मिलित किया जाय। उन्होंने जनपद में स्मार्ट मीटर स्थापित करने वाली कार्यदायी संस्था मेसर्स जी०एम०आर० को निर्देशित किया कि जनपद में सामान्य मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को सही विद्युत बीजक ही उपलब्ध करायें एवं त्रुटिपूर्ण बीजकों को ससमय संशोधित करते हुए उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायें। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने वाले फोन कॉल को रिसीव करें एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि पुराने मीटरों के ओवर बिलिंग को संशोधित करते हुए उपभोक्ताओं को संतुष्ट करें। सांसद जी ने कहा जिन स्थानों पर बांस-बल्ली के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए ए0डी0बी0 द्वारा रिकण्डक्टरिंग योजना के अन्तर्गत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करायें।
बैठक में अधिशासी अभियंता, विद्युत द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद स्तर पर समस्त मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर प्रतिस्थापित किये जाने का कार्य कराया जा रहा है। दिसम्बर 2024 के कुल उपभोक्ताओं 253730 के सापेक्ष 18610 उपभोक्ताओं का मीटर बलकर स्मार्ट मीटरों को प्रतिस्थापित किया जा चुका है। जिसके पूर्ण होने पर शत-प्रतिशत त्रृटिविहीन विद्युत बिल समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल/ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होंने बताया कि आम-जनमानस को निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जा रहीं है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार, विद्युत विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी तथा अवर अभियन्ता उपस्थित रहें।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया