आज पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जो हमारे शिक्षकों के सम्मान और आभार का दिन है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शिक्षक हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं और उनका योगदान हमारे भविष्य को आकार देने में कितना बड़ा है।
इसी कड़ी मे राम सजीवन सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कालेज जयंतीपुर कौशाम्बी मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गया , जहां छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और उन्हें उपहार दिए। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव और ज्ञान को छात्रों के साथ साझा किया और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें।
इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने शिक्षकों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। छात्रों ने भी अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षकों ने अपने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें अपने अनुभवों से सीखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कालेज की छात्राऐ रिषिका मिश्रा, नैंसी, वैष्णवी चौरसिया मांशी वर्षा रिया शिवानी चौरसिया आदित्य प्रिंस इत्यादि ने अपने गीत संगीत नृत्य आदि का परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया
शिक्षक दिवस के अवसर पर, हमारे मुख्यमंत्री ने भी शिक्षकों को बधाई दी और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के निर्माता हैं और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
इस तरह, शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे देश में शिक्षकों का सम्मान और आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक डा0 जीतेन्द्र सिंह शिक्षक डा0 रविंद्र सिंह डा0 अजीत यादव अनुराधा राय उमाकांत भार्गव विवेक सिंह संदीप सिंह शत्रुधन सिंह राकेश साहू सहित कालेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे l
रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया