कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार की रात जिले मे कानून ब्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये जनपद में 12 प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदलाव किया। इसी क्रम में, सराय अक़िल के इंस्पेक्टर विनीत सिंह को करारी कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया,करारी कोतवाली के प्रभारी रहे सुनील कुमार सिंह को सराय अक़िल की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगो द्वारा इंस्पेक्टर विनीत सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा की गयी और पुष्प गुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर उनको विदाई दी गयी l
वहीं पर उनकी विदाई के समय सभी नागरिक व समस्त स्टाफ भावुक नजर आए।अब सराय अक़िल कोतवाली की बागडोर सुनील कुमार सिंह के हाथों में है, और क्षेत्रवासियों व नगर वासियो की आंखों में नई उम्मीदें हैं। वहीं पर सुनील कुमार सिंह कड़े अनुशासन और न्यायप्रियता के लिए जाने जाते हैं, क्षेत्र वासियों को सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है ।अब इस पर वह कहा तक खरा उतारते हैँ यह तो समय बताएगा
रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया