कौशाम्बी -चौरसिया समाज कौशाम्बी की एक बैठक जिलाध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौंरसिया के नेतृत्व मे आयोजित हुई जिसमे आगामी नागपंचमी पर्व को (चौरसिया एकता दिवस ) लेकर विचार विमर्श किया गया l
बैठक मे यह निश्चित हुआ की अबकी बार चौरसिया एकता दिवस हर वर्ष की भाति इस वर्ष चौंरसिया गेस्ट हॉउस विजिया चौराहा पश्चिम शरीरा रोड कौशाम्बी मे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जायेगा l
चौरसिया समाज के सभी भाई बहनो से आग्रह हैँ कि वह सहपरिवार इस पावन बेला पर पधार कर समाज की एकता को मजबूत बनाये
इस अवसर पर अर्जुन चौरसिया, पप्पू चौंरसिया लवकुश चौरसिया संजीव कुमार चौरसिया कामता प्रसाद चौरसिया बालक चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया