सराय आकिल की ऐतिहासिक सप्ताहिक होली महोत्सव सकुशल सम्पन्न

Kamta Prasad Chaurasiya
0




सराय आकिल कौशाम्बी l नगर पंचायत सराय आकिल मे मुग़ल काल से सप्ताहिक होली महोत्सव मनाया जाता रहा है l उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर को छोड़कर सिर्फ उत्तर प्रदेश  के कौशाम्बी जनपद के नगरपंचायत सराय आकिल मे ही सप्ताहिक होली होती है, कानपुर मे जहाँ मोहल्ले वाइज प्रतिदिन होली निर्धारित होती है वही नगर पंचायत सराय आकिल के सम्पूर्ण छेत्र मे होली महोत्सव अलग अलग रूपों मे मनाया जाता है जैसे ग़ुलाल होली, रंग होली अंतिम दिन कपड़ा फाड़ होली l 

होली के इस सप्ताहिक महोत्सव मे लोगो की कभी रूचि होती है उनका मानना है की यह सप्ताहिक पर्व हमारे पूर्वजो की विराशत है जिसको बड़े ही हर्षउल्लास के साथ माना कर हम लोग अपनी सदियों से चली आ रही परम्परा का निर्वाह करते है l 

बताते चले की इस उत्सव के दौरान यहां एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले बारात भी निकाली जाती है जिस दौरान लोग रंग से परिपूर्ण कपड़े पहन कर बारात मे शामिल होते हैऔर नाचते गाते गुलार की फुहार के साथ बारात आगे बढ़ती है और बारात जिसके यहां जाती है वहा पर बारात मे शामिल लोगो के लिये खाने पिने के ब्यंजन जैसे गोझिया, पापड़, ठंडाई चाय, दमालू नमकीन आदि की ब्यवस्था रहती है बारतियों की अबीर ग़ुलाल लगा कर स्वागत किया जाता है और खाना पीना करवा कर बारात वापस की जाती है इस दौरान हास्य ब्यंग से रचित गीत भी होते है जिससे लोगो के दिलो दिमाग़ मे प्रशंता होती है l 

आज अंतिम दिन बड़े ही उल्लास के साथ लोगो ने कपड़ा फाड़ होली खेली और इस उत्सव का आनंद लिया यह होली नगर छेत्र के फकीराबाद, भगाउतिगंज, सब्ज़ीमंडी, चावलमंडी, रामलीला मैदान, बुद्धि पूरी, ब्राम्हण टोला आदी जगहों पर खेली गयी जिसमे वर्तमान नगर अध्यक्ष अनूप सिंह का भरपूर सहयोग रहा l 

इस सप्ताहिक होली के दौरान कोतवाली सराय आकिल के प्राभारी निरीछक विनीत सिंह अपने फ़ोर्स के साथ निरिक्षण करते रहे जिससे कही भी कोई ब्योधान नहीं पड़ा और यह उत्सव सकुशल सम्पन्न हुआ l

रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया 

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top