चौरसिया समाज के रिटायर जज साहब का किया गया स्वागत अभिनन्दन मिला उनका मार्गदर्शन

Kamta Prasad Chaurasiya
0






प्रयागराज समाचार-

चौरसिया समाज के गौरव जज साहब का किया गया स्वागत



प्रयागराज हाई कोर्ट के सामने बने  श्याम रेस्टो रेंट जिसके संस्थापक श्री मिलन चौरसिया है जो की अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) इकाई उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष है और निरंतर चौरसिया समाज के विकास एवं सामाजिक एकता को मजबूत बनाने में योगदान देते रहे है  ऐसे युवा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में  प्रदेश महामंत्री भोला चौरसिया के अध्यछता में  रांची से  पधारे समाज को गौरान्वित करने वाले  जज साहब श्री नागेंद्र कुमार चौरसिया जी का श्याम रेस्टोरेंट में समाज के लोगों ने स्वागत अभिनन्दन किया। जिसमे हाई कोर्ट के कई अधिवक्ता सामिल थे यह कार्य क्रम प्रदेश महा मंत्री श्री भोला चौरसिया के अध्यक्षता में आयोजित किया गया सेवानृवित्त जज श्री नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा प्रयागराज के  पदाधिकारियों से मुलाकात किया और अपने विचार चौरसिया समाज के लोगो से ब्यक्त किया उन्होंने कहा कि आप  लोग चौरसिया समाज को  मजबूत बनाये समाज की एकता और  विकास के रास्ते मे जो भी रुकावटे है उनका मिल कर निदान करे आप सभी का लक्ष्य चौरसिया समाज का चतुर्मुख विकास होना चाहिए ।सभी लोगो ने जज साहब की बात सुनी और समर्थन किया जज साहब श्री नागेंद्र कुमार चौरसिया ने अधिवक्ता जो चौरसिया समाज के थे उनको कुछ हिदायते भी दिया और कहा की चौरसिया समाज के प्रति आप लोगो का हमेशा योगदान रहना चाहिए इस दौरान अधिवक्ता श्री लालदेव चौरसिया जी, अधिवक्ता श्री विजय चौरसिया जी अधिवक्ता श्री मनवानंद चौरसिया तथा मिलन चौरसिया और भोला चौरसिया एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।


कामता प्रसाद चौरसिया के साथ संजीव कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top