एकल अभियान संबद्ध हरि कथा योजना भजन टोली द्वारा मंझनपुर नगर में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ संपन्न
आज दिनांक 29 जुलाई 2022 दिन शुकवार को एकल अभियान संबंध हरि कथा योजना द्वारा अंचल कौशांबी के मंझनपुर नगर में भजन संध्या का कार्यक्रम नेता नगर में संपन्न हुआ जिसमें अंचल संरक्षक डॉक्टर बृजेश द्विवेदी जी व अंचल उपाध्यक्ष श्री रमाकांत जी व संस्कार शिक्षा के अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता जी व उपाध्यक्ष सत्यनारायण जी व अमरेश केसरवानी कल्लू पंडा जी जी अंचल सचिव, रामलीला कमेटी से श्री मुकुंदी लाल जी बलराम पाल जी श्री राजू वर्मा जी संभाग अभियान प्रमुख श्री संजय सूर्या जी संभाग आरोग्य योजना प्रमुख श्री ज्ञान सिंह जी अंचल अभियान प्रमुख यमुना पार श्री नागेश्वर जी व मंझनपुर नगर के गणमान्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें अंचल संरक्षक डॉक्टर बृजेश द्विवेदी द्वारा एकल अभियान के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई एवं भजन टोली द्वारा राजकुमार गुप्ता जी केंद्रीय भजन टोली प्रमुख सरोजिनी जी उड़ीसा से जानकी जी नेपाल से विद्या जी अमेठी से रिंकी जी प्रतापगढ़ से अंकिता जी कानपुर से रोहिणी जी लखीमपुर से जय नारायण जी झारखंड से बालकराम जी लखीमपुर से कुलदीप जी अयोध्या से द्वारा भव्य कार्यक्रम कराया गया कार्यक्रम का संचालक पूर्व संच प्रमुख श्री लाल चंद जी द्वारा किया गया जिसमें एकल अभियान के पूर्व अभियान प्रमुख श्री लवलेश श्रीवास्तव जी व पश्चिम सरीरा से सुनील केसरवानी जी कार्यक्रम के सहयोगी कल्लू प्रसाद सोनी जी विष्णु मोदनवाल जी पन्नालाल गौतम जी चट्टू केसरवानी जी शंकरलाल केसरवानी जी राहुल अग्रहरि जी गोलू केसरवानी जी पप्पू चौधरी जी के साथ नगर के संभ्रांत गणमान्य उपस्थित रहे एकल अभियान कौशांबी कार्यकर्ता में जिला संगठन मंत्री व अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण मूरत सिंह जी, श्री शिव मोहन जी श्री ओम प्रकाश जी श्री राजेश प्रसाद जी श्री आशीष जी श्री रमेश जी श्री वीरेंद्र जी श्री सुभाष जी श्री राकेश जी बहन सुषमा जी बहन श्वेता जी बहन प्रतिभा जी श्री गिरीश जी श्री राजेंद्र जी के साथ नगर के समस्त लोगों ने भजन संध्या के कार्यक्रम का रसपान किए एवं एकल अभियान के विषय में जानकारी प्राप्त किए और सभी लोगों ने भजन संध्या कार्यक्रम की सराहना की एवं एकल अभियान मैं जुड़ने का आश्वासन भी दिए