प्रबन्धक ने स्कूल टॉप करने वाली छात्रा का मुंह मीठा करा कर दी शुभकामनाएं
कौशाम्बी-डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सराय अकिल कौशाम्बी की हाई स्कूल की छात्रा मेहर एहसान पुत्री एहसान उल्ला निवासी घोसिया ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन किया है।
जैसे ही बोर्ड का परिणाम आया मौके पर ही विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर भीष्म सिंह व गुरू जनो ने छात्रा का मुंह मीठा करा कर उसका उत्साह वर्धन किया व शुभकामनाएं दे कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्रा मेहर एहसान ने बताया कि मेरे स्कूल टॉप करने का श्रेय मेरे गुरु जनो और माता पिता को जाता है।मैं अपने माता पिता की आभारी हूँकि उन्होंने मेरा नाम डी पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सराय अकिल में लिखाया जहाँ के सुयोग्य अध्यापको के अच्छी शिक्षा व प्रबन्धक व प्रिंसिपल सर की कडी सुशासन ब्यवस्था के कारण विद्यालय का माहौल पढ़ने लायक बना है। विद्यालय में छात्र -छत्राओ को पढ़ाई के प्रति कोई समस्या होती है तो उसका अध्यापको द्वारा निदान किया जाता है जिसका परिणाम है कि मैं इतना मार्क लाने लायक बन सकी।आगे भी मैं इसी विद्यालय में अपनी शिक्षा जारी रक्खूं गी और आने वाली परीक्षा में अच्छे मार्क लाकर गुरू जनो व माता पिता का नाम रोशन करूँगी।
विद्यालय के डायरेक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये विद्यालय प्रशासन निरंतर प्रयासरत है हमारा प्रयास है कि बच्चों को योग्य अध्यापको द्वारा शिक्षा दिलायी जाय ताकि वह किसी विषय मे कमजोर न रहे।वही विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यालय के अन्दर अनुशासन ब्यवस्था पर उनकी निगाह कड़ी रहती है कोई उसका उल्लंघन नही कर सकता और यह सभी के लिए है जो जिसका कार्य है वह उसके प्रति जवाब देह है इसी वजह से आज हम बच्चों को अच्छी शिक्षा ब्यवस्था दे पा रहे है।
रिपोर्ट-कामता प्रसाद चौरसिया
सम्पादक के. बी न्यूज़