*सराय अकिल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*
दुनिया को सेहतमंद जिंदगी देने का संदेश देने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है इसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में एक प्रस्ताव के साथ हुई जिसका मकसद था दुनिया को स्वस्थ रखना।
संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे स्वीकार किया और साल 2015 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाने लगा।
शरीर को चुस्त दुरुस्त और मन को शांत रखने के लिए दुनिया भर में ज्यादातर लोग योग का सहारा लेते है।आज दुनिया भर में 8वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
इसी उपलक्ष्य में नगर पंचायत सराय अकिल में भी पानी टंकी परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवदानी के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया,जिसमे काफी संख्या में नगर के लोग शामिल हुये और योग करके इसके लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर पर उमेश केशरवानी, रामबहादुर जयसवाल, लाल जी यादव,मुन्ना केशरवानी, ओंकार नाथ जाटव,दिलीप जयसवाल, सुभाष केशरवानी, पुरुषोत्तम वर्मा, शिवबाबू केशरवानी, सतीस जयसवाल, कामता प्रसाद चौरसिया सहित नगर पंचायत कर्मचारी व नगर के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-कामता प्रसाद चौरसिया