डॉक्टर भीष्म सिंह कुसुम इण्टर कॉलेज की छात्रा ने 8वी रैंक लाकर विद्यालय का नाम किया रोशन

Kamta Prasad Chaurasiya
0



खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के सराय अकिल से है जहां डॉक्टर भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा आरुषि गुप्ता ने जिले में 8 वीं रैंक लाकर विद्यालय का नाम  रोशन किया हैं।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट  परीक्षा में  डॉक्टर भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज सराय अकिल कौशांबी की इंटरमीडिएट की छात्रा आरुषि गुप्ता पुत्री विमलेश गुप्ता निवासी सराय अकिल ने जिले में 8 वीं रैंक लाकर माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया। जैसे ही आरुषि ने अपने पिता और अपनी मां से यह बात बताई उसके माता-पिता खुशियों से झूम उठे और परिवार वालों ने मिलकर आरुषि गुप्ता को जमकर बधाइयां दी व मुंह मीठा कराया। वही आरुषि गुप्ता ने विद्यालय के सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया आरुषि गुप्ता ने बताया की सबसे ज्यादा श्रेय हमारे माता पिता को जाता है जिन्होंने मुझे इतने अच्छे स्कूल में पढ़ाया वही आरुषि गुप्ता ने यह भी बताया कि वह भाग्यशाली है जो उन्हें डॉक्टर भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज जैसे एक अच्छे स्कूल में पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ विद्यालय के योग्य अध्यापको के अच्छी शिक्षा ब्यवस्था के कारण वह आज जिले की टॉप टेन लिस्ट में 8 वी रैंक ला सकी।  मेरा हमेशा से सपना था कि मैं इंजीनियर बनू और आगे अब मै अपनी मेहनत से इंजीनियर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करूंगी।वहीं डॉ भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज के प्रबन्धक अजीत सिंह ने छात्रा को बधाई देते हुए अपने सभी स्टाफ का छात्रों को अच्छी शिक्षा देने व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-कामता प्रसाद चौरसिया
सम्पादक कौशाम्बी ब्रेकिंग न्यूज़

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top