आजादी का "अमृत महोत्सव" कार्यक्रम दुर्गा भाभी शहीद स्मारक शहजाद पुर में हुआ आयोजित

Kamta Prasad Chaurasiya
0












 

कौशाम्बी--- जनपद में सोमवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का “अमृत महोत्सव” कार्यक्रम दुर्गाभाभी शहीद स्मारक, शहजादपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक स्थल, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मा0 राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन को सुना।  विधायक मंझनपुर लाल बहादुर, विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्षा अनीता त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टालों का अवलोकन किया गया तथा दुर्गाभाभी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किया गया। 
इस अवसर पर अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट- कामता प्रसाद चौरसिया पत्रकार

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top