नगर पालिका भरवारी में मोहन लाल चौरसिया द्वारा आयोजित श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्री कृष्ण जन्म एवम बाल लीलाओं का सुन्दर प्रसंग से भाव विभोर हुए श्रोता

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 


कौशाम्बी।

कौशांबी जनपद के नगर पालिका भरवारी में सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन मोहन लाल चौरसिया के द्वारा किया गया जिसके कथा वाचक आचार्य शेष मणि त्रिपाठी जी महाराज है । यजमान मोहन लाल चौरसिया सह पत्नी परिवार सहित कथा श्रवण कर जीवन को धन्य कर रहे है ।

कथा के चौथे दिन ब्यास जी महाराज भगवान की सुंदर सुंदर कथाएं भक्तों को सुना कर उनका मन मुग्ध कर दिया कथा के बीच बीच में ब्यास जी महाराज ओम नमो भगवते वासुदेवाय के मंत्र का जाप ढोलक एवं हारमोनिया के धुन पर करते हुए भगवान का भजन कीर्तन बहुत सुंदर किया जिससे कथा मंडप में बैठे लोग भजन में तल्लीन हो कर भाव विभोर हो गए ब्यास जी महाराज नारद और भगवान कृष्ण के संबंध का बहुत सुंदर ढंग से वर्णन किया जिससे श्रोता लोग सुन कर अपने को धन्य माना भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला की झाकी भी निकाली गई जैसे ही कृष्ण भगवान का जन्म हुआ बालक के रोने की आवाज भक्तों को सुनाई पड़ी मंडप में बैठे सभी लोग खिल खिला कर हंसने लगे यजमान मोहन लाल चौरसिया एवं उनके परिवार की तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव पर बच्चों के लिए बहुत सारे खिलौने एवं एवं उपहार स्वरूप फल एवं मिष्ठान का वितरण किया और अपने को धन्य माना श्री मद भागवत कथा प्रतिदिन तीन बजे से सात बजे तक होती उसके बाद भगवान की आरती करके प्रसाद वितरण किया जाता है यह कथा 

 हनुमान मंदिर परिसर पुरानी बजार भरवारी में हो रही है 

 मुख्य यजमान मोहन लाल चौरसिया छेत्र के समस्त सम्मानित जनता जनार्दन से अनुरोध किया है कि आप लोग अधिक से अधिक की संख्या में कथा मंडप में पहुंच का भगवान की कथा का श्रवण करे और अपने जीवन को सार्थक करे भागवत कथा में प्रतिदिन सैकड़ों आम जन मानस के लोग उपस्थित हो कर कथा का श्रवण करते हैं ।

 इस दौरान झल्लर चौरसिया, अर्जुन चौरसिया मोहन लाल चौरसिया ज्ञानवती चौरसिया सोहन लाल चौरसिया महेश बाबू चौरसिया शिवबाबू चौरसिया मनीष चौरसिया दिलीप चौरसिया आशीष चौरसिया धीरज चौरसिया अंशु चौरसिया कामता प्रसाद चौरसिया संजीव कुमार चौरसिया दिनेश केसरवानी 

सुशील चौरसिया दया चौरसिया चारु चौरसिया एवं छेत्र के सैकड़ों नर नारियों का समुदाय उपस्थित  रहा।


रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top