कौशाम्बी।
राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के द्वारा भरवारी स्थित लखन लाल रिजॉर्ट में शक्ति सृजन एक यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता सनातन प्रचारक हर्षा रिछारिया रही। मंच का संचालन राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार केशवानी ने किया।
कार्यकम में सनातन प्रचारक हर्षा रिछारिया का भव्य स्वागत किया गया जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज हम अपने संस्कृतिक विरासत को भूलते जा रहे हैं जिस कारण से हिन्दू समाज पतन की ओर बढ़ रहा है समाज में अनेक विसंगतियां आ गई हैं हमारे यहां शिक्षा के साथ संस्कार सिखाए जाते थे परन्तु आधुनिक कॉन्वेंट स्कूल कल्चर ने संस्कार को तवज्जो नहीं दिया है पहले गुरुकुल हुआ करते थे जहां शिक्षा के साथ आध्यात्म की शिक्षा भी दी जाती थी परन्तु अब ऐसा नहीं हो रहा जिस कारण से संस्कार विहीन समाज बनने से परिवार टूट रहे हैं एकाकी परिवार बढ़ रहा है वृद्ध जनों को वृद्धा आश्रम में छोड़ा जा रहा है क्या यही हमारी संस्कृति है। उन्होंने कहा लोग वृद्धा आश्रम खोलना चाहते हैं मैं उनको बन्द कराना चाहती हूं इस लिए सनातन शिक्षा, आध्यात्म शिक्षा की ओर अपने बच्चों को ले जाने दैवीय शक्ति जागृति करने का अनुरोध करने के लिए यात्रा शुरू की हूं जिसके माध्यम से समाज को जगाने आई हूँ जब हम धर्म का अनुकरण कर लेगे तो बुराइयां विसंगतियां अपने आप स्वयं मिट जाएगी। पहले गुरुकुल शिक्षा आज से कही बेहतर थी जिन चांद तारों को आज विज्ञान खोज रहा है हमारे ऋषि मुनियों ने हजारों साल पहले ही उसका ज्ञान दे दिया था ।
हमें फिर से अपनी संस्कृति में लौटाना होगा आध्यात्म से जुड़ना होगा हमें अपने मस्तक पर तिलक धारण करना होगा जिससे सनातन मजबूत होगा लोग संस्कारी होगे विसंगतियां दूर होगी वृद्ध जनों को वृद्धा आश्रम की जरूरत नहीं होगी क्योंकि तब वह भगवान स्वरूप होगे परिवार का विखंडन रुकेगा सब मज़बूत होगे तब हमारा मनोबल बढ़ेगा हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी।
इस दौरान राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द केशवानी, नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी, कैलाश चन्द्र केशवानी, महिला मोर्चा
अध्यक्ष आशा रानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण नारायण रस्तोगी, सुंदरम केसरवानी सहित संगठन के पदाधिकारी, महिला पुरुष सहित काफी तादात में लोग मौजूद रहे।
अध्यक्ष आशा रानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण नारायण रस्तोगी, सुंदरम केसरवानी सहित संगठन के पदाधिकारी, महिला पुरुष सहित काफी तादात में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया शिवम चौरसिया




