कौशाम्बी
डी पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, करन चौराहा सराय अकिल में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रबंधक भीष्म सिंह व डायरेक्टर सौरभ सिंह प्रिंसपल नरेंद्र कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार राय, नीलम सिंह एवं नीति जुनेजा ने अपने स्टॉफ के साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के छाया चित्र पर अपने श्रद्धां सुवन अर्पित किया l
इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने नेहरू जी के जीवन और कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किया l
ज्ञात हो की स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बच्चो क़ो पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दिया और कहा की वह भारत के पहले प्रधानमंत्री थे और देश की स्वतंत्रता के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था और उन्होंने अपनी शिक्षा हैरो और ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन से प्राप्त की थी ।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम👉
डी पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नेहरू जी के जीवन पर आधारित निबंध लेखन कार्य एवं बाल मेला का स्टाल लगाया जिसमे तरह तरह के जाट, चाय, डोसा, आदि बना कर दुकान सजाई गयी जिसका स्कूल के स्टॉफ एवं बच्चो ने भरपूर लुफ्त उठाया l
सभी छोटे बच्चो मे गजब उत्साह रहा जिसे देखकर हर बडे क़ो अपना बचपना याद आ रहा था
डी पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पिछले कई वर्षो से छात्र छात्राओं क़ो उत्कृष्ट शिक्षा के साथ ब्यवहारिक शिक्षा और लगनशील छात्रों के प्रतिभा क़ो और सबल बना कर उनके भविष्य क़ो व देश क़ो योग्य प्रतिभावान नागरिक दे कर अपना कर्तब्य निभा रहा हैँ विगत वर्षो मे लगातार बच्चो ने घोषित मेरिट मे अपना स्थान कायम किया हैँ ज़ो छेत्र के लिये गौरव पूर्ण हैँ l
रिपोर्ट - कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


