मिनी स्टेडियम तिलगोड़ी में विधायक खेल स्पर्धा का हुआ भव्य आयोजन

Kamta Prasad Chaurasiya
0


कौशाम्बी।

 नेवादा ब्लॉक के मिनी स्टेडियम तिलगोड़ी में मंगलवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। क्षेत्र के विभिन्न गांवों व विद्यालयों से पहुंचे प्रतिभागियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताओं में अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल मैदान में सुबह से ही खिलाड़ियों और दर्शकों की भीड़ लगी रही  जिससे पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान रहा।

ज्ञात हो की नगर पालिका भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी मुख्य अतिथि रहीं, । मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी, नाज़ुक जहां, व जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा सहित विभागीय टीम मौजूद रही। और इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। खेल मैदान में संदीप पांडे जेबी स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


नेवादा, तिलगोड़ी,चायल, गुहौली, खोपा, तिल्हापुर समेत कई क्षेत्रों से पहुंचे युवा प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि वह आयोजक दल के अधिकारियों ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। युवा कल्याण अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी आगामी सांसद खेल स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसका आयोजन दिसंबर माह में प्रस्तावित है। वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।



प्रतियोगिता के परिणामों में 100 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में खुशबू ने पहला, संजना ने दूसरा और अंजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर सब जूनियर बालिका में संजना प्रथम, काजल द्वितीय और दिव्या तृतीय रहीं। 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में अन्नू गौतम ने बाजी मारी, जबकि 800 मीटर सीनियर बालक में विकास अव्वल रहे। 100 मीटर जूनियर बालक में आदित्य यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में अंश पहले पायदान पर रहे। लंबी कूद में भी प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें सब जूनियर बालिका वर्ग में दिव्या ने, जूनियर बालिका में करिश्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष सराय अकिल दुर्गेश मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारी व खिलाड़ी और काफी तादात में दर्शक गण मौजूद रहे ।


रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top