कौशाम्बी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और मजबूती देने के लिए थाना क्षेत्र के ग्रामों में तैनात ग्राम चौकीदारों जो हाईटेक किया जा रहा है,ग्राम चौकीदारों का थाना पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे,जिससे उन्हें सूचना देने में आसानी होगी और किसी भी प्रकार की स्थिति और क्राइम की पुलिस को सूचना जल्द मिल सकेगी,वही एसपी ने 107 ग्राम चौकीदारों को साइकिल और साफा भी वितरित किया है।जिससे ग्राम चौकीदारों को गांव में और थाने पर आने जाने में सुविधा मिलेगी।
ज्ञात हो कि एसपी राजेश कुमार ने ग्राम चौकीदारों को साइकिल और साफा वितरित करने के दौरान बताया कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझे और सम्बंधित पुलिस थाना को तत्काल सूचना दे जिससे क्राइम को कंट्रोल किया जा सकता है,वही एसपी ने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले एक महिला ग्राम चौकीदार सहित चार चौकीदारों को प्रशस्ति पत्र और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है।
एसपी ने बताया कि जिले में तैनात अब तक 215 ग्राम चौकीदारों को साइकिल वितरित किया जा चुका है,जल्द हो बाकी बचे हुए चौकीदारों को भी साइकिल वितरित किया जाएगा।
इस दौरान एएसपी राजेश कुमार सिंह,सीओ जे पी पांडे,आर आई देवपाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया


