नवागत थाना अध्यक्ष ने की ब्यापारियों समाजसेवीयो, पत्रकारों के साथ बैठक, क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण देने का दिया आश्वासन, प्रशासन का सहयोग करने की अपील

Kamta Prasad Chaurasiya
0




सराय अंकिल कौशाम्बी l

 आज दिनांक 31 जुलाई 2025 क़ो  कोतवाली सराय अकिल में नवागत थाना अध्यक्ष  आशुतोष सिंह ने नगर छेत्र सराय अंकिल मे प्रसाशनिक ब्यवस्था क़ो जन भागीदारी के सहयोग से दुरुस्त रखने हेतु  दोपहर 3:00 बजे थाना क्षेत्र के पत्रकारों, व्यापारियों और समाजसेवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना था, जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया और क्षेत्र में भय मुक्त  माहौल सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि सराय अकिल बाजार में व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी जो भी समस्याएं होंगी आप लोग अवगत कराये मैं उसका निराकरण अपने स्तर से अवश्य करूंगा सभी व्यापारी निर्भय होकर अपना व्यापार करें पुलिस सुरक्षा हेतु सदैव तात्पर्य रहेगी आप लोग प्रशासन का सहयोग करें l आप सभी के सहयोग से सराय अंकिल को सुरक्षित और विकास की ओर ले जाने का प्रयास करूंगा l


उन्होंने सभी पत्रकार साथिओं से सामाजिक मुद्दों एवं प्रसाशनिक सुधार हेतु परसपर सुझाव की अपील की l


_बैठक में , राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, अनिल केसरवानी, गोपाल जी केसरवानी, संदीप केसरवानी, नितिन केसरवानी, रॉबिन अग्रहरि, सचिन केसरवानी (युवा नगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय जन उद्योग), कुलदीप कुमार ताम्रकार, हैप्पी केसरवानी, शुभम केसरवानी, सतीश चंद्र जायसवाल, विकास, धीरज जायसवाल, रोहित केसरवानी  युवा नगर अध्यक्ष गौरी शंकर मोदनवाल, विकास मोदनवाल सहित क्षेत्र के कई प्रमुख व्यापारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।_



ज्ञात हो की बैठक के दौरान व्यापारियों ने नवागत थाना अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें तरह-तरह के तोहफे देकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए थाना अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। यह बैठक क्षेत्र में सामुदायिक एकता और प्रशासनिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी l


रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम चौरसिया 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top