कौशाम्बी।
स्कूलों में संचालित वाहनों की जांच के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर एआरटीओ ने शनिवार को पश्चिर्मशरीरा में वाहन चेकिंग की। इस दौरान तीन स्कूली वाहनों का चालान करते हुए एक गाड़ी को सीज कर दिया गया।
ज्ञात हो कि एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने बताया कि शनिवार को तीन वाहनों में चालक का लाइसेंस और गाड़ी के कागज नहीं मिलने पर उनका चालान किया गया है। वहीं एक कार को सीज कर दिया गया और उसमें बैठे बच्चों को दूसरी गाड़ी से उनके घर तक पहुंचाया गया।
रिपोर्ट-कामता प्रसाद चौरसिया