कौशाम्बी।
जिले की करारी थाना पुलिस ने क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 चोरों को अरेस्ट किया है,पुलिस में चोरों के कब्जे से चोरी के सामान, रूपये व अवैध तमंचा भी बरामद किया है,पुलिस ने सभी के खिलाफ लिखापढ़ी कर उन्हें न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो की घटना करारी थाना क्षेत्र की है जहा 23.06.2025 को महजबीन पत्नी मोहम्मद यासीन निवासी नेता नगर कस्बा व थाना करारी ने पुलिया को सूचना दी कि उनके घर में व 10.07.2025 को अरमान हुसैन पुत्र कर्रार हुसैन निवासी ग्राम पूरा गुलामनूर थाना करारी ने सूचना दी कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर चोरी की गयी है।
तहरीर के आधार पर थाना करारी पर चोरी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। चोरी की घटनाओं के रोकथाम,अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी राजेश कुमार ने टीमें गठित कर जल से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में थाना करारी पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं को करती करने वाले 03 चोरों सोनू पासी पुत्र गिरीश, जितेंद्र यादव पुत्र रामचंद्र निवासी इंदिरा नगर थाना करारी एवं अनिल पासी पुत्र बच्चा लाल पासी निवासी कृष्ण नगर थाना करारी को गुलामीपुर नहर पुलिया के पास से अरेस्ट कर लिया।
वही पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले शारदा प्रसाद पुत्र घनश्याम निवासी सोनारन टोला कस्बा व थाना करारी को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोनों चोरी से सम्बन्धित रूपये व सामान तथा आरोपी सोनू पासी व अनिल पासी के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया है। विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपियों को न्यायालय भेजा गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट:कामता प्रसाद चौरसिया