कौशाम्बी।
सैनी कोतवाली के गुरुकुल के समीप हाईवे पर बुधवार सुबह इटावा जनपद के सीओ की कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर कानूनी औपचारिकता पूरी की। पुलिस सीओ का नाम नहीं बता सकी। एसओ के मुताबिक पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के अजुहा भौंतर निवासी 39 वर्षीय महेश साहू सिराथू कस्बा स्थित एक बैग की दुकान में काम करता था। पिता अमृतलाल ने बताया कि बुधवार सुबह महेश दुकान जा रहा था। हाईवे पर वह जैसे ही गुरुकुल के समीप पहुंचा था, तभी की ओर जा रहे इटावा जनपद के सीओ ट्रैफिक की कार ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में महेश की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सीओ, गनर व चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भाग निकले। उधर से गुजर रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने एंबुलेंस से महेश को मेडिकल कॉलेज भेजकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर परिजन भी बहां पहुंचे। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने महेश को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे प्रयागराज में ही एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोपहर के समय महेश की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सीओ इटावा की चार पहिया गाड़ी व बाइक की टक्कर में युवक की मौत हुई है। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक सीओ पेशी पर जा रहे थे।
रिपोर्ट- कामता प्रसाद चौरसिया