कौशाम्बी।
आईजीआरएस पोर्टल पर जून माह में आईं जन शिकायतों के समय से निस्तारण किए जाने पर जिले के सरायअकिल, पिपरी व महिला थाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को तीनों थानों के प्रभारियों व आरक्षी यानि मुंशियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। प्रदर्शन के आधार पर मासिक रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। जून माह में पोर्टल की जांच शासन की ओर से कराई गई तो प्रार्थना पत्रों के समय से निस्तारण करने वाले सरायअकिल, पिपरी व महिला थाना को प्रथम स्थान मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरायअकिल के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरक्षी रामनारायण, पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह व आरक्षी अखिलेश यादव और महिला थानाध्यक्ष नीलम राघव व आरक्षी अर्चना बाजपेयी को सम्मानित किया। एसपी ने अन्य थाना के प्रभारियों व आरक्षियों को भी निर्देशित किया कि वह भी आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का समयबद्ध व निष्पक्ष तरीके से निस्तारण कराएं।
रिपोर्ट-कामता प्रसाद चौरसिया