कौशाम्बी।
अपर जिलाधिकारी शालनी प्रभाकर ने वृक्षारोपण कर नगर पालिका परिषद मंझनपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 17,गौतम बुद्ध नगर, मंडूकी रोड खोरा में पोषण वाटिका बनाई गई। जहां सहजन के 250 पेड़ रोपित किये गये है। रोपित किये गये पेड़ चाहरदीवारी के अन्दर है, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहेगें तथा एक वृहद स्तर की पोषण वाटिका बनकर तैयार होगी ।
रिपोर्ट,: कामता. प्रसाद चौरसिया